Abhi Bharat

नालंदा : वेतन भुगतान समेत छः सूत्री मांगों के समर्थन में पीएचइडी कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

प्रणय राज

https://youtu.be/Xok7HbJ_wGA

नालंदा में पिछले 5 माह का वेतन भुगतान सहित कई मांगों को लेकर बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग संघ के बैनर तले बिहार शरीफ पीएचइडी के सभी कर्मी गुरुवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए. जिससे इस भीषण गर्मी में जिले में चापाकल मरम्मती सहित अन्य  कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया है.

बता दें कि हड़ताली कर्मियों का आरोप है कि पिछले 20 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था. उस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता समेत सभी 31कर्मियों का वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया था. इसके बाद उनके द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई. कर्मियों द्वारा मई माह में ही स्पष्टीकरण दिया गया. मगर कार्यपालक अभियंता द्वारा स्पष्टीकरण में छेड़ छाड़ कर जिलाधिकारी को सौंपा गया है. जिसके कारण अब तक वेतन भुगतान नही किया गया और वे लोग भुखमरी के कगार पर आ गए है.

हड़ताली पीएचइडी कर्मियों ने कहा कि जब तक वेतन भुगतान सहित उनकी 6 सूत्री मांगो को नही माना जायेगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

You might also like

Comments are closed.