नालंदा : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल में किया मॉडल टीकाकरण व सूचना केंद्र का उद्घाटन
प्रणय राज
https://youtu.be/5J63lSp6AcY
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल परिसर में बनाए गए मॉडल टीकाकरण केन्द्र और ऑटेमेटेड सूचना केन्द्र का बुधवार को उद्घाटन किया.
बता दें कि इस टीकाकरण केंद्र और ऑटेमेटेड सूचना केन्द्र का निर्माण केयर इंडिया के सहयोग से किया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मॉडल टीकाकरण केन्द्र और परिवार नियोजन कियोस्क सेंटर के खुलने से जिलेवासियों को काफी लाभ मिलेगा. इस मॉडल टीकाकरण केन्द्र पर निजी केन्द्रों से बेहतर सुविधा होगी. बच्चों की रुचि को देखते हुए इसे बनाया गया है. यह वातानुकूलित केन्द्र है. यहां वेटिंग रूम के अलावा मनोरंजन के लिए एलसीडी टीवी की भी व्यवस्था की गयी है. यह रोज खुलेगा और इस दौरान नियमित प्रत्यक्षण की सूची में शामिल सभी टीके बच्चों को दिये जायेंगे.
वहीं कियोस्क सेंटर यानि ऑटेमेटेड सूचना केन्द्र के माध्यम से लोग खुद अपनी उम्र, जरूरत और परिवेश के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. यही नहीं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए सुविधा है.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, नालंदा के सिविल सर्जन डॉ यूपी वर्मा के अलावा कई लोग मौजूद थे.
Comments are closed.