Abhi Bharat

नालंदा : फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों को पकड़ लोगों ने पीटा

प्रणय राज

https://youtu.be/YevX6-ClLcA

नालंदा में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने नालंदा थाना इलाके के माहुरी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व मुखिया बिगूल सिंह के घर पर चढ़ कर अचानक हमला बोलते हुए जमकर पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिससे पूरे गाँव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की.

वहीं गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस गाँव पहुँची और ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर थाने ला रही थी. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए दोनों बदमाश को छुड़ा लिया. जिसमे एक एएसआई राजीव कुमार सिंह घायल हो गए. इसके बाद नालन्दा, सिलाव दीपनगर थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ गाँव पहुँचे और छापेमारी कर तीन बदमाशो को राइफल और देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया.

घटना के बारे में पीड़ित जदयू नेता बिगूल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने दूसरे पार्टी को समर्थन देने को कहा था. मगर उन्होंने नही दिया इसी विवाद के कारण बदमाशों ने पहले रात्रि में फोन कर धमकी दिया इसके बाद दिन में पथराव और फायरिंग की. घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पूरे गाँव में तनाव का माहौल देखा जा रहा.

You might also like

Comments are closed.