Abhi Bharat

नालंदा : राजगीर में 300 मिलियन से बनने वाली भूटानी बौद्ध मंदिर की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी आधारशिला 

प्रणय राज

https://youtu.be/CZBQxDbvZOg

भगवान बुद्ध की कर्मभूमि राजगीर में 300 मिलियन से बनने वाले भुटानी बौद्ध मंदिर का रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधारशिला रखी. नौ दिवसीय इस शिलान्यास समारोह के मौके पर भूटान के नरेश जे खेनपो ट्रूयेल्कू जिग्मे, भूटान के गृह सचिव सोनाम तोक्यो, भूटान के कोलकाता दूतावास के काउंसलेट जनरल ढिल्ले वांगचुक, वित्त सचिव नीम दोर्जी, संस्कृति मंत्रालय के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्मा वीजेर के अलावे भूटान के अलावे तिब्बत ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के बौद्ध धर्मावलंबी शिरकत करने के लिए राजगीर पहुँचे हैं.

इस बौद्ध मदिर कैंपस में भूटान के बौद्ध मंदिरों के तर्ज पर एक मुख्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावे लामाओं के लिए दो मंजिला आवास भवन का निर्माण के साथ वीआईपी गेस्ट हाउस आदि का भी निर्माण कराया जाएगा. जिसका निर्माण कार्य चार साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मालूम हो कि राजगीर में जापान, थाईलैंड, कंबोडिया, श्रीलंका आदि देशों के मोनास्ट्री पहले से बने हैं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर भगवान बुद्ध की कर्मभूमि और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल होने के नाते आदि काल से बौद्ध धर्मावलंबियों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां आज भी भगवान बुद्ध की पग ध्वनि की गुंज की अनुभूति बौद्ध धर्मावलंबी करते हैं. राजगीर का वेणुवन और गृद्धकूट पहाड़ी बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए अति महत्वपूर्ण है. वे इसका दीदार भगवान बुद्ध के साक्षात दर्शन के समान मानते हैं।और इस मंदिर के बन जाने से भारत ही नहीं बल्कि बिहार के भी भूटान के रिश्ते और मजबूत होगें.

You might also like

Comments are closed.