नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के शीतल कुंड गुरुद्वारा की रखी आधारशिला
प्रणय राज
नालंदा में राजगीर स्थित विपुलांचलगिरि पर्वत के तलहटी में बसे गुरूनानक शीतल कुण्ड गुरुद्वारा का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीर्णोद्धार सह गुरुद्वारे के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी.
बता दें कि गुरुनानक शीतल कुण्ड सह गुरुद्वारे का निर्माण पटना साहिब श्री हरमंदिर सिंह तख्त तथा निष्काम सेवा जत्था ट्रस्टी यूनाईटेड किंग्डम द्वारा कराया जा रहा है. 25 नवंबर को घोड़ा कटोरा पहाड़ी झील में स्थापित भगवान बुद्ध की विशालकाय प्रतिमा के अनावरण सह राजगीर महोत्सव का उदघाटन करने के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूनानक शीतल कुण्ड का अवलोकन किया था.
उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राजगीर विभिन्न धर्मों की समागम स्थली रहे राजगीर में अनेक धर्मों के धर्मगुरूओं व महापुरुषों का आगमन हुआ है. जिसके कारण राजगीर साथ सभी धर्मावलंबियों का केंद्र रहा है. जहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पहुंचे तीर्थयात्री अपने अपने धर्मागत तरीके से अराधना करते हैं. मुख्यमंत्री ने गुरू नानक देव शीतल कुण्ड पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि गरुनानक देव यहां पहुंचे थे और इस स्थान पर निकल रहे गर्म जल के कुंड को अपने हाथ के स्पर्श से शीतल कुण्ड में परिणत कर दिया था. तब से यह गुरू नानक शीतल कुण्ड देश विदेश के सिक्ख धर्म के महत्त्वपूर्ण केन्द्र बन गया है.
Comments are closed.