Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँचे डीहरा गाँव, दीवार गिरने से हुई दो बच्चियों की मौत पर परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

प्रणय राज

https://youtu.be/ETo2BIIMrvY

नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के डीहरा गाँव में शुक्रवार को दीवार गिरने दो सगी बहनों की हुई मौत की जानकारी मिलते ही श्राद्धक्रम में भाग लेने हरनौत पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ डिहरा गाँव पहुँचे. जहाँ उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए राहत आपदा के तहत बच्चियों के परिजनों को 4 – 4 लाख का चेक प्रदान किया.

इस मौके पर उन्होंने परिजनों को हर प्रकार के सरकारी सहायता प्रदान करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने काफी देर तक मृतक के परिजनों से बातचीत की. वहीं उन्होंने गांव की स्थिति पर भी जानकारी ली.

ज्ञात हो कि आज दोपहर डिहरा गाँव में पुराने मकान का दीवार गिरने से मलबे में दबकर  सिकंदर पासवान की 8 वर्षीया पुत्री शिल्पी कुमारी और 5 वर्षीया अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी थी. जबकि एक व्यक्ति युगल पासवान घायल हो गया था. एक साथ दो बच्चियों की मौत से परिजनों की चीख पुकार से गाँव का माहौल गमगीन हो गया है.

You might also like

Comments are closed.