नालंदा : पुलिस के खौफ से वीरान हुआ राजगीर का चंदौरा गांव
प्रणय राज
नालंदा में लोकसभा चुनाव के 10 दिन बीत जाने के बाद भी राजगीर प्रखंड के चंदौरा गांव में पुलिस के दहशत का महौल बना है. करीब सौ घरो वाले इस गांव में एक मर्द खोजने पर भी नही मिल रहा है. लोग चोरी छिपे आते है और जैसे ही किसी गांड़ी के आने की आवाज सुनाई देती है गांव में भगदड़ मच जाती है. आलम यह है कि पुलिस के खौफ से कई लोग पलायन भी कर चुके हैं.
दरअसल पिछले 19 मई को चुनाव के दौरान गांव के लोग रोड नही तो वोट नही का मन बना लिये और वोट का बहिष्कार कर दिया. गांव वाले सड़क के मुद्दे पर वोट देने को तैयार नही थे. मगर राजगीर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजन लाल निगम ने जबरन एक महिला से वोट डलवा दिया. यह देख गांव के लोग भड़क गये और बीडीओ से बहस और हाथापाई होने लगी. पुलिस ने आव देखा न ताव और लोगो को बेरहमी से पीटने लगी. घर में घुस कर महिलाओं के साथ पीटाई की. घर में रखे टीवी-फ्रिज व अन्य सामानों को तोड़ दिया. वहीं 12 मोटरसाइकिले भी तोड़ डाली.
इस मामले में 16 लोगो पर नामजद और 70 अज्ञात लोग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. गांव के गुड्डू मुखिया समेत चार युवकों को भी पकड़ लिया. इस घटना के बाद चहल पहल रहने वाला यह गांव आज वीरान दिखाई पड़ रहा है.
Comments are closed.