नालंदा : मेहंदी का रंग छूटने से पहले दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को उतारा मौत के घाट

प्रणय राज
नालंदा में एक नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि दहेज के दानवों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरू विगहा गांव की है.
गौरतलब है कि नगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके के भदरू विगहा गांव निवासी रामराज जमादार के पुत्र निशु जमादार के साथ सात महीना पूर्व तेतरी देवी के साथ धूमधाम से विवाह हुआ था. लेकिन, नवविवाहिता के साथ ससुराल वालों ने शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज के खातिर मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पति निशु जमादार भी सोने की चैन और 50 हजार रुपए की मांग लगातार कर रहा था, नहीं देने पर ससुराल वालों ने मिलकर सोई हुई अवस्था में विवाहिता तेतरी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद सभी ससुराल पक्ष फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका तेतरी देवी विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के नेता की बहन बताई जा रही है. वहीं इस मामले में विकासशील इंसाफ पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद ने दोषियों को पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
Comments are closed.