Abhi Bharat

नालंदा : मोबाइल छिनतई की बढ़ती घटना से नाराज लोगों ने रोड जाम कर किया हंगामा

प्रणय राज

https://youtu.be/VCC5lM6_L-Q

नालंदा में लगातार हो रही मोबाइल छिनतई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का रविवार को गुस्सा फूट पड़ा और चंडी थाना इलाके के बेलक्षी गांव के समीप सड़क जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जैतीपुर हरनौत रोड स्थित पोरय गांव के समीप मोकीमपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार हरनौत से पढ़ाई कर साईकिल से घर लौट रहा था. रास्ते में पोरय गांव के पास जैसे ही पॉकेट से मोबाइल निकाले तो पीछे से तीन बाइक सवार ने मोबाइल छीन कर फरार हो गया. आए दिन इस रास्ते में राहगीरों और छात्रों से बदमाशों द्वारा मोबाइल छीन लिया जाता है, मगर पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती उल्टे प्राथमिकी दर्ज करने थाना पहुँचने पर छिनतई का मामला नहीं दर्ज कर सिर्फ सनहा दर्ज करने का दबाब डाला जाता है.

वहीं जाम की सूचना मिलते ही हरनौत और चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. मगर ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग करते रहे. अंत में बेलक्षी पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार और जिला परिषद सदस्य निरंजन मालाकार के आश्वाशन के बाद ग्रामीण सड़क जाम हटाया.

You might also like

Comments are closed.