नालंदा : 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने 12 घंटे के बदले आठ घंटे ही कार्य करने का लिया निर्णय
प्रणय राज
आगामी एक दिसंबर से नालंदा समेत पूरे सूबे के 102 एम्बुलेंस कर्मी श्रम कानून के तहत मात्र 8 घंटे ही ड्यूटी करेगें. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा बुधवार को जिले के 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने स्थानीय धनेश्वरघाट स्थित काँग्रेस कार्यालय में बैठक कर एक दिसंबर से आठ घण्टे की ही ड्यूटी करने की घोषणा की.
संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पांच अगस्त को हमलोग श्रम कानून के तहत कार्य करने और अतिरिक्त चार घंटा करने पर उसका अलग से राशि देने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए थे. हड़ताल के समय ही नौ अगस्त को श्रम विभाग के आयुक्त के बीच वार्ता हुयी थी. जिसमें आठ घंटे ही कार्य लेने और यदि उससे ज्यादा देर काम लेते है तो उसका अलग से भुगतान और बकाया वेतन का भी भुगतान करने का निर्देश दिया था.
बावजूद तीन माह बीत जाने के बाद भी हमलोगों से 12 घंटे ही काम लिया जाता है. जिसमें अलग से चार घंटे का रुपया नही दिया जाता है. यह ही नही हमलोगों का तीन माह का बकाया वेतन भी है जिसका भुगतान नही किया गया है. यदि एक दिसम्बर के बाद किसी प्रकार की घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग की होगी.
Comments are closed.