मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से पटना जा रही बस की ट्रक से टक्कर, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

दीपक कुमार
मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है. यहां एक बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुरहरि स्थित एनएच 77 की है.
बताया जाता है कि बस सीतामढ़ी से यात्रियों को लेकर पटना के लिए जा रही थी. तभी एनएच 77 पर रामपुरहरि के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं.
फिलवक्त मौके पर पहुँची मीनापुर थाना पुलिस स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य मे जुटी है. दुर्घटना में घायलों की सही संख्या के सम्बंध में आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी गयी है. वहीं दो शव निकाले जा चुके हैं. दुर्घटना में कुछ अन्य लोगों की भी मौत होने की संभावना जताई जा रही है.
Comments are closed.