Abhi Bharat

मुंगेर : जहर खाने से युवक की मौत, पत्नी पर जहर देने का आरोप

अमृतेश सिन्हा

मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय गांव में जहर खाने से एक युवक को मौत हो गयी. वहीं मृत्तक के परिजनों युवक की पत्नी पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय गांव की है. घटना के बाद से मृत्तक की पत्नी घर से फरार है.

परिजनों ने पुलिस दो दिए बयान में बताया कि मय गांव निवासी अधिकलाल का 25 वर्षीय पुत्र राजीव यादव मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी ढाई वर्ष पूर्व ही अंबेचौक निवासी इंद्रदेव यादव की पुत्री सीता देवी के साथ हुई थी. उसे एक वर्ष का एक पुत्र भी है. वहीं शादी के बाद सीता देवी को राजीव यादव पसंद नहीं था. जिसके कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. जबकि सीता देवी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी. परिजनों ने बताया कि सीता देवी एक सप्ताह बाद कल दोपहर ही अपने मायके से मय अपने ससुराल आई थी. जिसके बाद शाम को राजीव यादव जब काम से वापस आया तो दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.

शाम में सभी खाना खा कर सो गए. इसी दौरान सुबह तीन बजे राजीव द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर जब परिजन उसके कमरे में गए तो देखा कि राजीव जमीन पर गिरकर तड़प रहा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. वहीं कमरे में न तो उसकी पत्नी सीता देवी थी और न ही उसका पुत्र. जबकि घर का बाहरी दरवाजा खुला हुआ था. जिसके बाद परिजनों द्वारा राजीव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.