मुंगेर : अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में हथियार बरामद, सात तस्कर गिरफ्तार
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद की है. साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगो में दो हथियार तस्कर झारखंड का रहने वाले हैं जो मुंगेर में हथियार खरीदने के लिया आये थे.
वहीं हथियार बरामदगी के मामले में एसपी गौरव मंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर अलग-अलग थाना के थानाध्यक्षों द्वारा छापेमारी की गयी, जिसमे भारी मात्रा में हथियार, जिन्दा कारतूस व मोबाइल की बरामदगी की गयी. एसपी ने बताया कि पूरबसराय थाना द्वारा मुंगेर स्टेशन पे गस्ती के दौरान दो संदिग्ध लोगो हिरासत में लेकर जब पुलिस पूछ ताछ की तो उसके पास से दो देशी पिस्टल, 4 मैगजीन और दो मोबाईल बरामद किया. गिरफ्तार दोनों तस्कर प्रत्युष राय और दिवाकर झा को गिरफ्तार किया जो झारखड के रांची और जमेशदपुर का रहने वाले हैं.
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों तस्कररो से पूछताछ के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना निवासी राजेंद्र चौधरी के घर पे छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक दो नाली पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस और 6 लीटर महुआ शराब की बरामदगी की. उन्होंने कहा कि इस मामले में राजेन्द्र चौधरी, रुद्रराज, अमन कुमार, राजू यादव और मो उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि इस मामले में दोनों थानाध्यक्ष आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गये हैं. साथ ही सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
Comments are closed.