Abhi Bharat

मुंगेर : आधी रात को महिला वार्ड आयुक्त के घर में घुसकर पुलिस ने की मारपीट

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/4fN9vzqzJTQ

मुंगेर में पुलिस की दंबगई सामने आई है जहां पुलिस ने आधी रात को एक वार्ड पार्षद के घर में घुस कर उसके बेटे और जवान बेटी से मारपीट की. पुलिस की इस रवैया के खिलाफ पार्षद ने कासिम बजार थाना को दिया आवेदन. वहीं पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.

बताया जाता है कि पुलिस मारपीट के एक मामले फरार चल रहे नगर निगम वार्ड संख्या 31 की पार्षद सदस्य सरवस्ती देवी के बेटे जीवन कुमार को गिरफ्तार करने के लिए की शनिवार की देर रात पूरबसराय थाना पुलिस पहुंची. वही पूछ ताछ के बाद वार्ड सदस्य ने कहा कि जीवन इस घर पे नहीं रहता है वो दूसरे घर पे रहता है जिसके बाद पुलिस चल गयी. वहीं थोड़ी देर बाद पुलिस पार्षद के घर पहुंची और फिर से पूछताछ के साथ पार्षद को गाली गलौज करना शुरू कर दी. वही पुलिस को गाली गलौज करता देख पार्षद का छोटा बेटा दीपक और बेटी रानी कुमारी ने पुलिस को मना किया. जिसके बाद पुलिस गुस्सा हो गयी और पार्षद के बेटे और बेटी को मारने लगी. वही इस घटना में पार्षद के बेटे का सर फट गया और बेटी केे हाथो में चोट लगी. जिसके बाद परिजनों ने दोनों को सदर अस्तपताल में भरती कराया.

पार्षद सरस्वती देवी ने बताया कि उसका बड़ा बेटा जीवन  कबाड़ी का काम करता है और पैसे के लेन देने के मामले में कबाड़ी इस्लाम से एक महीने पूर्व मारपीट हुई थी. इसी मामले को लेकर इस्लाम ने मेरे बेटे के खिलाफ पूरबसराय थाना में मामला दर्ज किया था. वही जीवन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शनिवार को देर रात हमारे घर आयी तो पूरा घर ढूढ़ने के बाद जब जीवन नहीं मिला तो उसने कहा की जीवन को भगा दी. उन्होंने कहा पुलिस से बताया कि जीवन दूसरे घर पे रहता है और इस घर पे नहीं रहता है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं सुनी और गाली गलौज के साथ बेटे और बेटी से मारपीट शुरू कर दी.

पार्षद ने पुलिस में आरोप लगाते हुआ कहा की सभी पुलिस कर्मी शराब के नशे में थे. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर थाना में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कासिम बजार थाना में आवेदन दिया लेकिन पुलिस ने पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया.

You might also like

Comments are closed.