मुंगेर : अवैध संबंध का विरोध करने पर एक का गला रेता और दूसरे की उंगली काटी
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में प्रेम-प्रसंग में उठे विवाद को सुलझाने गये ग्रामीणों पर तलवार से हमला किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक ग्रामीण युवक की गला रेता तो दूसरे ग्रामीण की ऊँगली काट ली गयी. गंभीर अवस्था में घायल दोनों लोगो को सदर अस्तपताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पआरोपी पक्ष के एक महिला को लिया हिरासत में लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खंडबिहारी गांव की है.
दरअसल मामला है कि खंडबिहारी निवासी विपिन सिंह के पुत्र दीपक कुमार का राजेश्वर मांझी की शादी-शुदा बेटी रिमझिम देवी से चार वर्षो से प्रेम प्रसंग चल था. वहीं राजेश्वर मांझी ने अपनी बेटी की शादी दस वर्ष पूर्ब बिरयारपुर निवासी छंदबिन माझी से कर दी थी. रिमझिम को दो बच्ची भी है. रिमझिम को चार साल से दीपक के साथ प्रेम संबध चल रहा था जिसको लेकर अक्सर विपिन मांझी और राजेश्वर मांझी के बीच विवाद चल रहा था. इसी मामले को लेकर आज दोनों पड़ोसीयो में विवाद हुआ. विवाद बढ़ता देख कुछ ग्रामीणों ने विपिन व उसके बेटे को समझाने को कोशिश करने लगे. वहीं समझा रहे ग्रामीणों को देख विपिन सिंह का पुत्र दीपक और दिलीप ने हथियार व तलवार से हमला कर दिया. दोनों बेटो द्वारा एकाएक ग्रामीणों पर हमला देख ग्रामीण भगाने लगे. दीपक ने तलवार से एक ग्रामीण युवक जयराम मांझी के गले पर वार कर दिया जबकि, एक वृद्ध सुरेश मांझी के हथेली पर वार किया. जिससे उसकी उंगली कट गई. दोनों जख्मी को तुरंत इलाज के लिए खड़गपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. दोनों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया.
फ़िलवक्त, सदर अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है. ग्रामीण जयराम मांझी एवं घायल सुरेश मांझी ने बताया कि पड़ोस के विपीन सिंह का पुत्र दीपक कुमार का पड़ोस की एक लड़की से अवैध संबंध था. जिसका लोगों ने शुक्रवार को विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से उनलोगों पर हमला कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और छापामारी कर आरोपित पक्ष से एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है.
Comments are closed.