Abhi Bharat

मोतिहारी : 48 घंटे के अंदर रालोसपा नेता हत्याकांड का हुआ खुलासा, हत्या की सजिशकर्त्ता समेत दो गिरफ्तार

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण जिले के नक्सल प्रभावित पकड़ीदयाल अनुमंडल में हुए रालोसपा नेता प्रेमचंद्र कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है.

शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या की साजिशकर्त्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रालोसपा नेता की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी. हत्या के लिए 2.5 लाख की सुपारी दी गई थी. पेशगी के तौर पर अपराधियों को 25 हजार रुपया दिया गया था.

दरअसल, पकड़ीदयाल के भूपनारायण राय से गोपाल गुप्ता पांच लाख रुपया लिया था. जिसका ब्याज मिलाकर कुल ग्यारह लाख रुपया हो गया था. चूकि गोपाल गुप्ता एवं प्रेमचंद्र कुशवाहा पार्टनर थे और प्रेमचंद्र कुशवाहा का आपराधिक इतिहास भी रहा है. भूपनारायण राय पैसा लेने के लिए दबाब बना रहा था. लिहाजा, ग्यारह लाख रुपये को लेकर बन रहे दबाब के कारण दोनों के बीच तनाव बढ़ गया. एसपी ने बताया कि भूपनारायण राय को मालूम हुआ कि प्रेमचंद्र कुशवाहा उसकी हत्या की साजिश रच रहा है. इसीलिए भूपेंद्र यादव ने प्रेमचंद्र कुशवाहा की हत्या की साजिश रच दी. भूपनारायण राय ने अपराधी मुन्ना मियां को सुपारी देकर रालोसपा नेता की हत्या करवा दी.एसपी के अनुसार, हत्या में छ: अपराधी शामिल थे. जिनका हथियार और मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया था.

उधर, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र प्रसाद कुशवाहा आज पकड़ीदयाल के मझार गांव पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने पार्टी नेता दिवंगत प्रेमचंद्र कुशवाहा के परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को ढाढ़स दिलाते हुए रालोसपा सुप्रीमों ने इस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की.मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने की भी वकालत उन्होंने की. प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. सीएम नीतीश कुमार सिर्फ जोड़तोड़ की राजनीति में मशगूल हैं.

You might also like

Comments are closed.