मोतिहारी : पताही थाना के समीप स्टेट बैंक की शाखा से लाखों रुपये की चोरी
एम के सिंह
पूर्वी चंपारण जिले के नक्सल प्रभावित पताही में पुलिस को चुनौती देते हुए थाना के बगल में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पताही थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा की स्थानीय शाखा का तिजोरी तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली.
बैंक में भीषण चोरी होने की सूचना पाकर जिले के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय एवं पताही थानाध्यक्ष विकास तिवारी बैंक शाखा पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. एसपी ने 34 लाख रुपये बैंक से चोरी होने की पुष्टि करते हुए मिडिया को जानकारी दी .
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बैंक की खिड़की काटकर अज्ञात चोर बैंक के अंदर घुसे और तिजोरी तोड़ कर लाखों रुपया चोरी कर ली. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी, हांलाकि चोरों ने बैंक मे लगे CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने मामले की जाँच के दौरान बैंक को सील कर दिया है. चोरी के इस मामले का अभी खुलासा नहीं हो सका है. चोरी की इस घटना की जाँच के लिए डॉग स्कॉट की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं.
चौकाने वाली बात तो यह है कि पताही थाना से सटे महज 50 मीटर की दूरी पर बैंक की शाखा स्थित है. थाना के समीप हुई बैंक में भीषण चोरी की इस घटना ने कई सवाल खड़े दिए हैं.
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की इस शाखा में एक वर्ष पहले भी अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया गया था. पूर्व की घटना को लेकर उस समय थाने में मामला भी दर्ज किया गया था. खैर जो हो थाना के बगल में घटित इस चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले का कब तक उद्भेदन करती है.
Comments are closed.