मोतिहारी : मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, दो दर्जन से अधिक यात्रियों के मौत की आशंका

अभिषेक श्रीवास्तव
पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है. जहां मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस में आग लग जाने से दो दर्जन यात्रियों के मौत हो जाने की सूचना आ रही है. घटना मोतिहारी के कोटवा के पास की है.
प्राप्त सूचना के अनुसार, मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने के लिए 32 यात्रियों को लेकर बस खुली थी. मोतिहारी के कोटवा में अचानक बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढ़े में पलट गई. बस के पलटने से उसमें आग लग गयी और पल भर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.
मीडिया रिपोर्ट से मिल रही सूचना के मुताबिक बर्निंग बस से महज पांच लोग किसी तरह बाहर निकले जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य जारी है. आधिकारिक तौर पर अभी 12 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है.
Comments are closed.