Abhi Bharat

मोतिहारी : तेजप्रताप को करारा झटका, शिवहर लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अंगेश कुमार सिंह का नामांकन रद्द

एम के सिंह

बिहार में महागठबंधन की राजनीति का केन्द्र बने लालू-राबडी मोर्चा समर्थित शिवहर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार अंगेश कुमार सिंह उर्फ अंगराज का नामांकन रद्द हो गया है. उन्होंने शिवहर संसदीय क्षेत्र से पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सह शिवहर के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रमण कुमार ने नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजी त्रुटि पाकर श्री अंगेश के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया.

बता दें कि शिवहर लोकसभा से अंगेश की उम्मीदवारी की चर्चा से सूबे की राजनीति में जमकर हो रही थी. अंगेश की उम्मीदवारी को लेकर लालू परिवार के अंदर भी काफी हलचल थी. राजद सुप्रीमो के बड़े पुत्र तेजप्रताप अंगेश की उम्मीदवारी को लेकर परिवार से बगावत के मूड में थे. नामांकन के पूर्व ही तेजप्रताप ने शिवहर में रोड शो के माध्यम से लोगो को अंगेश कुमार सिंह को ही राजद का असली उम्मीदवार बता रहे थे. तेजप्रताप यादव के इस रूख को देख राजद उम्मीदवार सैयद फैसल अली के समर्थक मन ही मन बेचैन थे, तो भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के खेमे में खुशी थी. भाजपा के लोग मतों के बिखराव को लेकर अपनी जीत के प्रति आशान्वित दिख रहे थे.

अंगेश का नामांकन रद्द होने से शिवहर की लडाई रोचक मोड़ पर आ गयी है. अब यहां सीधी लडाई के आसार नजर आने लगे हैं. जीत-हार का तो फैसला 23 मई को मतगणना के बाद होगा, लेकिन अंगेश के मैदान से अलग हो जाने से यहां सीधी लडाई के आसार से इंकार नहीं किया जा सकता है. खैर, अब देखना यह है कि चुनाव मैदान से अलग होने के बाद सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के चहेते नेता अंगराज की अगली रणनीति क्या होती है.

You might also like

Comments are closed.