Abhi Bharat

मोतिहारी : कोटवा में बम विस्फोट, बकरी चराने वाले चार बच्चे हुए गंभीर रुप से घायल

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार की शाम एक हृदय विदारक घटना घटी. इस घटना में कम से कम चार बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. यह बड़ी घटना जिले के कोटवा थानाक्षेत्र के डुमरा चौक के समीप सरेह में घटित हुई है. आज हुए इस बम विस्फोट की इस घटना में जख्मी हुए सभी चारों बच्चे आसपास के ही हैं. गंभीर रुप से घायल ये सभी बच्चे बकरी चराने के लिए सरेह में गए थे.

बकरी चराने के दौरान बच्चे खेलने लगे. खेलने के क्रम में पास में ही रखे पुआल के ढेर में बच्चों को एक झोला मिला. झोले को लेकर बच्चे खेलने लगे. इतने में जोरदार धमाका हुआ और सभी बच्चे जख्मी होकर इधर-उधर गिर गए. धमाकेदार विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. लोगों के सहयोग से सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया.

सूचना के बावजूद भी कोटवा पुलिस विलंब से पहुंची. पुलिस के रवैया से नाराज लोगों ने नई दिल्ली-काठमांडू एनएच -28 को जाम कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस के पहुंचने और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के ठोस आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. घायल बच्चों में खजुरिया निवासी सुकई राम की 10 वर्षीया पुत्री गीता कुमारी, 08 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, मुन्ना राम का 10 वर्षीय पुत्र मुनटुन कुमार और सुरेश राम का 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल है. सूरज और सोनू के पैर में गंभीर घाव लगा है.सभी बच्चों के परिजन काफी परेशानी में हैं. बच्चों को जभ सदर अस्पताल लाया गया त़ वहां भी काफी देर तक अफरा-तफरी की मची रही. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बच्चों की स्थिति को स्थिर बताया है.

उधर, जिले के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए हैं. एसपी ने कोटवा के थानाध्यक्ष को मामले की त्वरित जांच कर बम रखनेवाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जख्मी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी चिकित्सा हो रही है. डुमरा के सरेह में बम को किसने रखा और विस्फोट कैसे हुआ. इन सभी मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.