Abhi Bharat

मोतिहारी : बंद पड़ी चकिया चीनी मिल को लेकर किसान-मजदूर संघर्ष मोर्चा ने दिया धरना

एम के सिंह

मोतिहारी में शुक्रवार को वर्षों से बंद पड़ी पूर्वी चंपारण जिले की चकिया चीनी मिल को लेकर किसान-मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 6 सूत्री मांगों के समर्थन में किसानों ने धरना दिया.

चकिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में किसान, मजदूर और चीनी मिल कर्मचारियों ने भाग लिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नागेन्द्र सहनी अधिवक्ता ने की जबकि मंच का संचालन मजदूर नेता भिखारी गिरि ने किया. मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष नागेंद्र सहनी ने कहा कि चीनी मिल के मालिक विष्णुकांत गुप्ता मिल की संपत्ति को बेच कर मालामाल हो रहे हैं और जिला प्रशासन मौन है. उन्होंने चकिया अनुमंडल के किसानों, मजदूरों एवं चीनी मिल कर्मचारियों से आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया. धरना की समाप्ति के बाद मोर्चा की ओर से चकिया के अनुमंडल पदाधिकारी को छह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया. मोर्चा की मुख्य मांगों में चकिया चीनी मिल को पुनर्जीवित करने, चीनी मिल के मालिक कृष्णकांत गुप्ता के विरुद्ध चीनी मिल काट कर बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाए, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी द्वारा चीनी मिल की जमीन का किए गए दाखिल खारिज को रद्द करने, चीनी मिल की जमीन भू-माफियाओं को कृष्णकांत गुप्ता के द्वारा दिया गया है उसे सरकार रद्द करे, किसान एवं मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित हो एवं मिल मालिक विष्णु गुप्ता के द्वारा चीनी मिल की जमीन पर गन्ना के जगह धान, मकई अन्य फसल उगाई जा रहे हैं जिसे तत्काल जप्त करने की मांग शामिल है.

धरना कार्यक्रम में रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा, पारसनाथ प्रसाद, गणेश प्रसाद कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, अजीत पटेल, चंद किशोर प्रसाद, ध्रुव नारायण कुशवाहा, उदय प्रताप सिंह, श्यामलाल राम, बिहारी गिरि, राज मंगल प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, असरार आलम, मुकेश पटेल एवं जितेंद्र कुमार सहित सैकडों लोग शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.