Abhi Bharat

मोतिहारी : प्रसिद्ध धवल पीठ मंदिर से राम-सीता की मुकुट समेत कृष्ण की बांसुरी व दानपात्र से रुपयों की चोरी

अंजलि वर्मा

मोतिहारी के प्रसिद्ध धवल पीठ मंदिर में चोरों ने राम-सीता की मूर्ति से चांदी के मुकुट और भगवान कृष्ण की बांसुरी की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार रात की है. शनिवार को मंदिर की साफ़-सफाई के दौरान इसका खुलासा हुआ.

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पूर्वी चंपारण के केसरिया में प्रसिद्ध धवल पीठ मंदिर से चोरो ने भगवान राम और माता सीता के चांदी की मुकुट के साथ साथ भगवान कृष्ण की बासुरी को चोरी कर लिया. शनिवार की सुबह जब लोग मंदिर की सफाई करने पहुचे तो उन्होंने इन सब सामनो को गायब पाया. जिसके बाद लोगो ने इसकी सुचना मंदिर के महंत को दी. मुकुट और बांसुरी की चोरी की जानकारी मिलने के बाद जब मंदिर के दान पात्र की जांच की गयी तो दान पात्र का ताला भी टुटा हुआ पाया गया और उसमे से भी नकदी रूपये गायब मिले. घटना के बाद से पुरे इलाके में हड़कम्प मच गयी और लोगों का मंदिर पर जमावड़ा लग गया.

वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद केसरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मिन्दिर में भगवान के इन सामानों की चोरी होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है.

You might also like

Comments are closed.