Abhi Bharat

मोतिहारी : दिन दहाड़े अपराधियों ने केसरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रिंकू पाठक को मारी गोली

एम के सिंह

मोतिहारी से बड़ी खबर है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े केसरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद को गोली मार दी. घटना केसरिया थाने से सटे दक्षिण भीड़-भाड़ वाले पितांबर चौक की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने केसरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक को गोली मार दी. गोली मुख्य पार्षद के बांए पैर में लगी है.

मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार डेढ़ बजे दिन के करीब तब घटी जब मुख्य पार्षद नगर पंचायत कार्यालय से अपनी स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने आवास जा रहे थे. पितांबर चौक पर पूर्व से खड़े बाइक सवार अपराधियों ने नपं मुख्य पार्षद रिंकू पाठक की गाड़ी के पहुंचते ही उस पर फायरिंग शुरु कर दी. अपराधियों ने चार फायर किया. घटना को अंजाम देकर अपराधी साहेबगंज की ओर भाग निकले. वहीं घायल नगर पंचायत अध्यक्ष को तत्काल केसरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

बता दें कि गोलीबारी की यह वारदात पितांबर चौक पर थाना की ओर से लगाए गये सीसीटीवी में कैद हो गयी. उधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आगजनी करते हुए केसरिया के पितांबर चौक को जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. सड़क जामकर धरना पर बैठे आक्रोशित लोग अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं मुख्य पार्षद को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे.

वहीं गोलीबारी की सूचना पाकर चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार एवं केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने रिंकू पाठक के पिता दिनेश कुमार पाठक से घटनाक्रम की जानकारी ली. डीएसपी द्वारा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं गोलीबारी में घायल नपं मुख्य पार्षद रिंकू पाठक को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब जाकर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.

You might also like

Comments are closed.