मोतिहारी : सिविल कोर्ट में अपराधियों ने की फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली
एम के सिंह
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर पूर्वी चंपारण की पुलिस को चुनौती देते हुए मोतिहारी के सिविल कोर्ट में फायरिंग की है. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग से एक शख्स को गोली लगी है. फायरिंग की इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग के बाद कचहरी परिसर का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक, रिमांड होम से भागे शातिर अपराधी गोविंदा सहनी को अपराधियों ने गोली मारी है. गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि गोविंदा सहनी को कहीं और गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक गोली लगने के बाद वह भागकर कोर्ट पहुंच गया.
गौरतलब है कि बीते 11 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान गोविंदा सहनी फरार हो गया था. उसके ऊपर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं. जिले के एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने गोविंदा सहनी की गिरफ़्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया था.
बता दें कि मोतिहारी के सिविल कोर्ट परिसर में फायरिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है. लंबे अरसे पहले गोविंदगंज के तत्कालीन विधायक देवेन्द्र दुबे और उत्तर बिहार के कुख्यात अपराधी छोटेलाल सहनी पर भी कोर्ट परिसर गोली चल चुकी है. डीएम-एसपी ऑफिस के समीप स्थित सिविल कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना ने एक बार फिर जिले के न्यायिक परिसर की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है.
Comments are closed.