Abhi Bharat

मोतिहारी : सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद स्व कमला मिश्र मधुकर की प्रतिमा का किया अनावरण

एम के सिंह

सूबे बिहार की राजनीति में ईमानदारी एवं स्वच्छ छवि के जननेता रहे वरीय वामपंथी नेता व मोतिहारी के पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व मधुकर के पैतृक गांव पूर्वी चंपारण के मदन सिरसिया में किया.

इस मौके पर बतौर विशिष्ट बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद की याद में बनाए गये स्मारक भवन, चिकित्सा केन्द्र एवं कंप्यूटर शिक्षा केन्द्र का भी उद्घाटन किया. दिन के ठीक 2:34 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर मदन सिरसिया गांव पहुंचा. हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीएम ने जनता जानकी हाई स्कूल में बने मंच के सामने घूम-घूम कर उपस्थित आम जनता का अभिवादन किया.

सीएम एवं विधानसभा अध्यक्ष ने मंच पर पहुंच कर पूर्व सांसद स्व मधुकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार एवं विधानसभा अध्यक्ष चौधरी मधुकर स्मारक पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने पूर्व सांसद स्व कमला मिश्र मधुकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण एवं स्मारक भवन का उद्घाटन संयुक्त रुप से किया. पूर्व सांसद स्व मधुकर की प्रतिमा के अनावरण के बाद सीएम नीतीश कुमार एवं विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने स्मारक भवन के मुख्यद्वार पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. प्रतिमा अनावरण एवं वृक्षारोपण के बाद सीएम नीतीश कुमार एवं विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी पूर्व सांसद स्व मधुकर के पैतृक घर भी गये. वहां पहुंचकर दोनों नेताओं ने उनके परिजनों से मुलाकात करने के दौरान नाश्ता भी किया. पूर्व सांसद के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम के हेलीकॉप्टर ने राजधानी पटना के लिए उड़ान भर लिया.

बता दें कि सीएम के आगमन से पहले मधुकर परिवार की ओर से पूर्व सांसद स्व मधुकर के सहयोगियों को मंच पर फूल-माला एवं शॉल देकर सम्मानित भी किया गया. अपने स्वर्गीय पति के सहयोगियों को सम्मानित करने के दौरान पूर्व सांसद स्व मधुकर की धर्म पत्नी डॉ कामना मिश्रा की आंखे भर आई. प्रतिमा अनावरण समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद की पत्नी डा कामना मिश्रा ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रो अरुण कुमार ने किया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत मधुकर परिवार की ओर से स्व पूर्व सांसद की पुत्री डॉ नीलिमा पाठक, शालिनी मिश्रा, उनके पुत्र माधवेंदु शेखर एवं सुशील कुमार राय ने संयुक्त रुप से किया.

पूर्व सांसद की प्रतिमा अनावरण के मौके पर सूबे के सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा, एमएलसी बब्लू गुप्ता, एमएलसी सतीश कुमार, मोतिहारी के पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी, हरसिद्धि के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, कल्याणपुर की पूर्व विधायक रजिया खातून, केसरिया के पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, सुगौली के पूर्व विधायक सुरेश मिश्रा, गोविंदगंज की पूर्व विधायक मीना द्विवेदी, जदयू के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा, वरीय जदयू नेता प्रभु नारायण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, जदयू नेता अमरेन्द्र सिंह, महिला सेल की जिलाध्यक्ष शोभा सिंह, सीपीआई नेता डॉ शंभुशरण सिंह, रामायण सिंह, गगनदेव सिंह, शंकर महतो, कल्याणपुर के राजद नेता मनोज कुमार यादव, अधिवक्ता पवन कुमार व निशांत कुमार सहित विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता के अलावें सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावें हजारों की संख्या में आम लोग भी उपस्थित थे. वहीं इस अवसर पर आज स्मारक परिसर में मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया. कल्याणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी शाही के देखरेख में जिले से डॉ खुर्शीद अजीज के नेतृत्व में आई चिकित्सकों की एक टीम ने गरीब मरीजों की मुफ्त जांच एवं चिकित्सा भी की. मेडिकल कैंप में मरीजों के बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया.

पूर्व सांसद की पुत्री शालिनी मिश्रा ने बताया कि स्मारक परिसर में आज से चिकित्सा केन्द्र और कंप्यूटर केन्द्र खुल गया है जिसका लाभ इलाके की जनता को निशुल्क प्राप्त होगा. पूर्व सांसद स्व मधुकर की पुत्री शालिनी मिश्रा ने आज के अवसर पर एक बार फिर अपने बाबूजी के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प दुहराया. प्रतिमा अनावरण समारोह को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी दलों के नेताओं सहित क्षेत्रवासियों को अपने परिवार की ओर से धन्यवाद दिया है. सीएम के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.

You might also like

Comments are closed.