Abhi Bharat

मोतिहारी : पब्लिक स्कूल में केमिकल ब्लास्ट, नौ बच्चे जख्मी

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में नौ स्कूली बच्चे जख्मी हो गये हैं. घटना जिले के पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव स्थित विद्यापति पब्लिक स्कूल की है.

बताया जाता है कि स्कूल के लैब में शनिवार को प्रैक्टिकल के दौरान केमिकल ब्लास्ट हो गया. सभी बच्चों के आंख व चेहरे पर जख्म हैं. बच्चों को मोतिहारी शहर कज छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. गंभीर जख्म के कारण तीन बच्चों को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. डीएम रमण कुमार ने जख्मी बच्चों से अस्पताल में मिलने के बाद कहा कि केमिकल रिएक्शन के दौरान ब्लास्ट हुआ है. स्कूल में जांच के लिये अधिकारियों को भेजा गया है. जख्मी बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गयी है.

स्कूल प्रबंधन के अनुसार, रासायन शास्त्र के शिक्षक धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आज बीस बच्चों का लैब में प्रैक्टिकल चल रहा था. इसी दौरान एक बच्चे ने केरोसिन से सोडियम टैबलेट को बाहर निकाल दिया. इससे लगी आग को बुझाने के लिए दूसरे बच्चे ने उस पर पानी डाल दिया. जिसके कारण ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के दौरान पूरा कमरा धुएं से भर गया और चीख-पुकार मच गयी. बच्चे इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान नौ बच्चे जख्मी हो गए. अन्य दस बच्चे थोड़ी दूरी पर थे, वे घुटन के कारण अर्द्धबेहोशी की हालत में हो गये. शिक्षकों ने मौके पर पहुंच कर जख्मी बच्चों को अस्पताल भेजवाया. जानकारी मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गये. सभी अपने बच्चों से मिलने के लिए बेचैन थे.जख्मी छात्रों में रोहित कुमार, शाश्वत कुमार, अमन सिंह, रमन किशोर, संदीप कुमार, सरवर दबीर, अंकित मिश्रा व आयुष कुमार शामिल हैं. इन घायल छात्रों में शाश्वत, रोहित व सरवर दबीर को पटना रेफर किया गया है. विद्यालय के संस्थापक विद्यापति झा का कहना है कि शिक्षक के मना करने के बावजूद कुछ बच्चों ने सोडियम टैबलेट को बाहर निकाल पानी डाल दिया. नासमझी के कारण यह घटना हुई है. खैर, जो हो प्रशासनिक जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर स्कूल के लैब में विस्फोट कैसे हुआ.

You might also like

Comments are closed.