Abhi Bharat

मोतिहारी : देह व्यापार के दलदल से निकाली गयी 17 लड़कियां, सदर डीएसपी एमएम मांझी के नेतृत्व में पुलिस ने की कार्रवाई

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने सोमवार को देह व्यापार के बड़े रैकेट को ध्वस्त कर दिया. डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मोतिहारी के सदर डीएसपी एमएम मांझी के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह बड़ी सफलता जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में मिली है. तुरकौलिया के विभिन्न स्थानों पर आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां पुलिस ने आज सघन छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभिन्न जगहों से पुलिस ने कुल 17 लड़कियों एवं महिलाओं को बरामद किया.

छापेमारी के क्रम में पुलिस ने करीब आधा दर्जन आर्केस्ट्रा के संचालकों को भी अपने कब्जे में लिया. छापेमारी में बरामद लड़कियों ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है कि नाच-गान की आड़ में आर्केस्ट्रा संचालक लड़कियों से जबरन देह व्यापार भी कराते हैं. आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां से नेपाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व बिहार की लड़कियां बरामद की गयी हैं. बरामद लड़कियों में से दो को पड़ोसी देश नेपाल से नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर लाया गया और दलाल ने उन दोनों को 90 हजार रुपये में तुरकौलिया थाने के महानवा बाजार निवासी मनान देवान से बेच दिया था. नेपाल की लड़कियों के घर वालों ने डीजीपी से इसकी शिकायत की थी.

डीजीपी ने इसे मानव तस्करी का मामला बताते हुए मुम्बई की प्रोजेक्ट काल्कि नामक संस्था को जांच कर बेचीं गईं लड़कियों की बरामदगी का जिम्मा दिया था. संस्था की ओर से करीब दो महिने तक चली वैज्ञानिक जांच में यह पता चला कि उक्त लड़कियां तुरकौलिया थाने के महानवा बाजार पर रखी गयी हैं. काल्कि संस्था के प्रमुख राजेश पटेल के नेतृत्व में दस लोगों ने जिले के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से मुलाकात की. एसपी के आदेश के आलोक में सदर डीएसपी एमएम मांझी के नेतृत्व में मुफस्सिल इंस्पेक्टर अमरेंद्र मिश्र के अलावें बंजरिया, तुरकौलिया, मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल छापेमारी टीम में शामिल थे.

सदर डीएसपी एमएम मांझी ने बताया कि बरामद किए गए लड़कियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में सनसनीखेज खुलासा होने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी आर्केस्ट्रा संचालकों को जेल भेजा जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के आर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप मचा है.

You might also like

Comments are closed.