खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनर्स्थापित बीपी मंडल सेतु का किया उद्घाटन
अभिषेक श्रीवास्तव
खगड़िया में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनएच- 107 के 16वें किलोमीटर (डुमरी घाट) में कोसी नदी पर पुनर्स्थापित बीपी मंडल सेतु का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया.
इस अवसर पर डुमरी घाट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पहले लोगों को आने वाले नववर्ष की शुभकामना दी. फिर उन्होंने कहा कि आज उनके लिए यह सुखद क्षण है कि बीपी मंडल पुल का उदघाट्न किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और महेशखुंट से सहरसा की दूरी कम हो जाएगी.
बता दें कि वर्ष 1990 में बीपी मंडल सेतु का निर्माण किया गया था, उसके बाद इस पथ को एनएच घोषित किया गया. वर्ष 2010 में कोसी में बाढ़ प्रवाह के दौरान पुल क्षतिग्रस्त हो गया था और इस पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. क्षतिग्रस्त भाग 290 मीटर के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद आज यह निर्मित होकर लोगों को समर्पित किया जा रहा है. पुल का जो क्षतिग्रस्त पाया है, वह केवल तकनीक पर बनाया गया है. इसी पुल के समानान्तर एक नए पुल की भी अनुशंसा की गई है ताकि महेशखूंट से सहरसा के बीच आवागमन और आसान हो सके.
कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक पन्ना लाल पटेल, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने भी संबोधित किया. वहीं इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत, लघु जल संसाधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, विधान पार्षद सोने लाल मेहता, विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा नेता विजय कुशवाहा, जिला जदयू अध्यक्ष खगड़िया सुनील कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा, खगड़िया अर्जुन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, डीआईजी जितेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद, जीविका की दीदियां अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे.
Comments are closed.