कटिहार : शादी में मटन नहीं खिलाने पर ग्रामीणों ने कर डाली बारातियों और सरातियों की पिटाई
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार में लड़की के परिजनों द्वारा शादी के भोज में ग्रामीणों को भोज नही देने और ग्रामीणों को मटन (मीट) नही खिलाने से नाराज़ ग्रामीणों ने मारपीट कर शादी को रोकवा दिया. मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला बुद्धनगर गांव का है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित दूल्हा-दुल्हन के साथ परिजन और पूरे बारातियों ने थाना पहुँच कर मामला से जुड़े आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डंडखोरा प्रखंड के बिजली गांव के प्रमोद राय, प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला बुद्धनगर के राधिका से शादी करने बीते रात पहुँचा था, मगर राधिका के घर वाले द्वारा शादी में पूरा गांव के लोगो को नही बुलाने और ग्रामीणों को भोज में मीट नही खिलाने से नाराज़ ग्रामीणों ने मारपीट कर शादी रोकवा दिया.
ग्रामीणों ने बाराती और सराती पार्टी के साथ दूल्हा को भी पीटा. फिलहाल, पुलिस द्वारा मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात की जा रही है.
Comments are closed.