Abhi Bharat

कटिहार : रेलवे गेटमैन की लापरवाही का वीडियो वायरल, रेलवे फाटक को खुला छोड़ गेटमैन गायब, आधे घण्टे तक ट्रेन बजाती रही हॉर्न

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/ugNfTZn70kw

कटिहार में रेलवे गेटमैन की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दिख रही रेलवे कर्मी की लापरवाही के अनुसार, कटिहार रेल मंडल में कभी भी बड़ी रेल दुर्घटना घटी सकती है.

बता दें कि इस वायरल वीडियो में कटिहार के भगवान चौक स्थित रेलवे गेट संख्या KK1 में गेट मैन की लापरवाही सामने आई है. इस वायरल विडियो में कटिहार मालदा रेलखंड के रेलवे फाटक के थोड़ी दुरी पर ट्रेन खड़ी है और आगे बढ़ने की तैयारी में है. लेकिन रेलवे फाटक खुली हुई है. ट्रेन ड्राइवर द्वारा लगातार सायरन बजा कर गेट मैन को फाटक बंद करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वहां तैनात गेट मैन ही गायब है और ये सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा.

ट्रेन लगातार सायरन देती रही लेकिन गेट मैन नदारद दिखा. आम राहगीरोंं केे साथ कई वाहन लगातार इस फाटक से होकर गुजरते रहे. करीब आधे घंटे के बाद गेट मैन अपनी मोटरसाइकिल से आता दिखाई देता है. उसके बाद वो आनन-फानन में फाटक को बंद करता है.

बहरहाल, जहाँ एक तरफ भारतीय रेल कहती है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी. लेकिन यहाँ जिम्मेदार रेल कर्मी ही है. अब देखना है कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर रेलवे क्या कार्रवाई करती है.

You might also like

Comments are closed.