Abhi Bharat

कटिहार : सरस्वती पूजा में चंदा नहीं देने पर ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षिका और शिक्षक के मुंह पर कालिख लगाई

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/sKuZ4_qtsno

बिहार के कटिहार में विद्यालय में सरस्वती पूजा के आयोजन नही होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षका और शिक्षक के चहरे पर कालिख पोत दी. मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिसारे का है.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा कि ग्रामीण खास कर गांव की महिलाये विद्यालय में सरस्वती पूजा के आयोजन नही होने से नाराज़ थी. सोमवार को जब प्रधानाध्यापिका और सहायक शिक्षक विद्यालय में थे तभी ग्रामीण महिलाओं ने धावा बोल दिया और प्रधान शिक्षिका आरती  कुमारी के चेहरे पर कालिख पोतते हुए धक्का मुक्की की.

पीड़ित प्रधान शिक्षिका का कहना है कि ग्रामीण सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए पांच हज़ार चंदा डिमांड कर रहे थे. वो पंद्रह सौ रु बतौर चंदा देने के लिए तैयार भी हुई थी पर ग्रामीण नही माने और षडयंत्र रच कर ग्रामीण महिलाओं द्वारा या हरकत करवायी गयी है. जिससे वो ख़ौफ़ में है. महिला शिक्षका ने थाने में मामला दर्ज करवाने की बात भी कही.

You might also like

Comments are closed.