कटिहार : बरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार यादव ने छठ घाट पर भगवान सूर्य को डाला अर्घ्य

सुमन कुमार शर्मा
कटिहार जिला के समेली प्रखंड क्षेत्र के पोठिया नहर घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ आस्था पूर्वक मनाया गया. जहां बरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार यादव सपरिवार पोठिया नहर घाट पर पहुंचकर अस्ताचलगामी और उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
बता दें कि बरारी विधायक नीरज कुमार यादव की पत्नी बेवी कुमारी अपने पति को राजनीतिक क्षेत्र में एक सफल मुकाम हासिल करने की कामना को लेकर 2009 से ही छठ महापर्व का प्रारंभ किया था. जहां नीरज कुमार यादव को राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक पहचान मिल गई. वहीं राजनीतिक पहचान मिलने से छठ महापर्व में आस्था और ज्यादा बढ़ गई. विधायक नीरज कुमार यादव ने बताया कि माहपर्व छठ को आमलोगों के साथ खास खास लोग भी गहरी आस्था रखते हुए अपनी अपनी मनोकामना के साथ छठ महापर्व मनाते हैं. जहां सुख समृद्धि, सुखी जीवन, क्षेत्र की खुशहाली व स्वस्थ्य शरीर की कामना करते हैं.
वहीं छठ घाट को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था, छठ को लेकर घाटों पर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त दिखी. जबकि छठ पर्व को लेकर युवाओं में उत्साह, उमंग देखते बन रहा था. वहीं प्रखंड के बीडीओ, अंचलाधिकारी ओर पोठिया पुलिस को स्थानीय लोगो ने शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने को लेकर प्रशासन को साधुवाद दिया.
Comments are closed.