Abhi Bharat

कटिहार : रेलवे पुल के नीचे चार साल की बच्ची का मिला शव, इलाके में सनसनी

सुमन कुमार शर्मा

कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत तेजा टोला रेलवे लाइन पुल के समीप शुक्रवार की सुबह एक चार साल की बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मोहल्ले के सभी लोग उस बच्ची को देखने के लिए पुल के निकट पहुंचने लगे. बच्ची को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय निवासियों की भीड़ उमड़ परी. बच्ची की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

वहीं इस घटना की सूचना मोहल्ले वालों ने सहायक थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पानी से बच्ची की शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. लोग दबी जुबान में इसे कलयुगी माँ की करतूत बता रहे हैं. वहीं कुछ इसे लड़की होने की सजा की बात कह रहे है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची के शव को मोहल्ले के बच्चों ने पहले देखा उनके द्वारा ही इस शव मिलने की सूचना दी गई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो बुधवार को इस पुल के नीचे कुछ नहीं था. देर रात इस बच्ची को इस पुल के नीचे फेंका गया है. वहीं मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

You might also like

Comments are closed.