Abhi Bharat

मोतिहारी : सुबह-सुबह डीएम पहुंचे अरेराज, ग्रामीणों को दी स्वच्छता, जल-जीवन और हरियाली योजना की जानकारी

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार शुक्रवार को कुछ अलग अंदाज में दिखे. सुबह-सुबह जिलाधिकारी का काफिला अरेराज अनुमंडल के पीपरा पंचायत पहुंचा. जिलाधिकारी ने यहां स्वच्छता, जल-जीवन और हरियाली को लेकर लोगों को जागरुक किया. सुबह-सुबह डीएम रमन कुमार को गांव में देख लोग हैरान हो गए.

वहीं डीएम ने गांव के हर एक दरवाजे पर पहुंच कर स्वच्छता, जल जीवन और हरियाली को लेकर लोगों को जागरुक किया. स्वच्छता अभियान के तहत घर मे शौचालय बना है तो उसका उपयोग करने और जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पानी की बर्बादी रोकने की भी जानकारी उन्होंने लोगों को दी. इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जनकारी दी. डीएम ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल, गली-नाली, मनरेगा, पंचायत सरकार भवन निर्माण सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. डीएम रमन कुमार ने किसानों से खेत में पुआल नहीं जलाने की अपील की.

इस दौरान डीएम के साथ अरेराज एसडीओ, बीडीओ, सीओ सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे. ऐसा समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने जागरूकता अभियान शुरु किया है.

You might also like

Comments are closed.