कैमूर : जिउतिया का स्नान करने गए तीन बच्चों व एक युवक की डूबने से मौत
विशाल कुमार
कैमूर में रविवार को जिउतिया पर्व में स्नान करने के दौरान तीन बच्चों की और एक युवक की डूबकर मौत हो गयी. मृतकों में चैनपुर के प्रिंस कुमार उम्र 11 वर्ष, सोनहन के असराढी में महेश कुमार उम्र 8 वर्ष, रामगढ़ के सदुल्हपुर में छोटी 9 वर्ष मौत हो गई और मुरारी पासवान 30 वर्ष भगवानपुर शामिल हैं.
वहीं एक बच्ची जिसका शव बरामद नही हो सका जिसके लेकर खोज जारी है. बताया जाता है कि बच्ची दुर्गावती नदी में अपनी माँ के साथ जिउतिया पर्व में स्नान करने गयी थी. स्नान के दौरान डुब गई. दूसरा मामला है कि ट्रैक्टर पर सवार युवक अपने घर आ रहा था कि भभुआ के रतवार में ट्रैक्टर पानी में पलट गया चालक फरार हो गया और युवक इंजन से पानी में दबा रह गया जिससे युवक की मौत हो गई.
बिहार सरकार के मंत्री बृजकिशोर बिंद ने चारों कि डुबने से मौत होने पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से अपदा प्रबंधन से मुआवजे कि माँग किया है. कैमूर जिला प्रभारी सिविल सर्जन ने लोगो से अपील किया कि का आप अपने साथ बच्चों को स्नान करने नदी, नहर तलाब में न ले जाए. सुक्षित घाटों पर स्नान करे, घटनाओ से बचे. आज डुबने से तीन बच्चे और एक युवक की मौत हो गई.
Comments are closed.