Abhi Bharat

कैमूर : बंद समर्थकों ने मोहनिया में रेलवे ट्रैक को किया जाम, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर को रोका

कैमूर के मोहनिया में शनिवार को एनआरसी और कैब बिल के विरोध में आहूत बंदी के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा रेल ट्रैक को जाम कर दिया. जिसमें आसनसोल वाराणसी पैसेंजर खड़ी रह गई.

महागठबंधन कार्यकर्ता मोहनिया चांदनी चौक से दर्जनों की संख्या में बैनर पोस्टर और हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए पूरा शहर घूमते हुए रेलवे ट्रैक पर कूद पड़े, सरकार और नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. रेलवे स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने.

आसनसोल वाराणसी पैसेंजर आते देखकर महागठबंधन कार्यकर्त्ता दौड़ने लगे और ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया. काफी मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस ने समझा कर आधे घंटे बाद रेलवे ट्रैक से हटाया. जाम की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में वज्र वाहन के साथ पुलिस फोर्स हाथों में बंदूक लेकर पहुंच गई और जाम कर्मियों को वहां से हटाया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.