Abhi Bharat

कैमूर : सूचक बनकर डॉक्टर और शिक्षक ने बेगुनाह किसान को हथियार तस्कर बता कराया गिरफ्तार, खुलासे के बाद पुलिस ने किसान को किया रिहा

विशाल कुमार

https://youtu.be/InpjFhy3fBA

कैमूर में एक पुलिस सूचक द्वारा पुलिस को गुमराह कर एक बेगुनाह को फंसाये जाने का मामला सामने आया है. घटना चैनपुर के उजाडी डढवा गाँव की है. जहां मामूली विवाद को लेकर एक शिक्षक और ग्रामीण डॉक्टर ने किसान के घर हथियार रखकर फंसाने की साजिश रच दी. हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बेगुनाह को छोड़ते हुए शिक्षक और डॉक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

बताया जाता है कि चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के भुसे वाले घर में चार हथियार रखा हुआ है जो हथियार का तस्करी भी करता है. पुलिस ने छापेमारी की तो चार हथियार बरामद भी हो गए. जिस किसान का भूसा घर था उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अनुसंधान किया तो पता चला कि गाँव के ही सरकारी शिक्षक और एक डॉक्टर सहित चार लोगो ने मामूली विवाद को लेकर उसे फसाने के नियत से घर में हथियार रखवा दिया था और फिर सूचक बनकर पुलिस की मुखबिरी कर डाली.

खुलासे के एसपी दिलनवाज अहमद ने बेगुनाह किसान दीनबंधु प्रसाद को छोड़ दिया. वहीं शिक्षक और डॉक्टर सहित चार लोगो को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

You might also like

Comments are closed.