Abhi Bharat

कैमूर : बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत, एक घायल, लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ जमकर पीटा

विशाल कुमार

https://youtu.be/hOPs-W5umWw

कैमूर में शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर की धक्के से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जिसके बाद सबार भभुआ मुख्य सड़क पर परिजनों व ग्रामीणों तीन घण्टे तक जमकर हंगामा किया. घटना करमचट थाना क्षेत्र के झाली गांव के पास की है. आरोपी ट्रैक्टर चालक धक्का मार कर एक घर मे बंद करने के बाद फरार हो गया. फिर बाद में लोगों ने खदेड़ कर पकड़ कर उसकी खूब पिटाई कर दी.

बताया जाता है कि तेज गति से ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार दो बच्चों को पीछे से धक्का मार दिया जिसमे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पाण्डेयपुर गांव निवासी मुन्ना बिंद का 12 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई. जो प्राथमिक विद्यालय पाण्डेयपुर में कक्षा 5 वीं का छात्र था.

वहीं लोगो के हंगामे के एक घण्टे बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे. करीब तीन घण्टे के मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को लोगो के चंगुल से छुड़ाया. चालक संजय कुमार बिंद भगवानपुर थाना क्षेत्र के धरचोली गांव का बताया जाता है जो डिहरी से भगवानपुर के पतरिहा गांव ओवर लोडिंग बालू लदे ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. वहीं मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक बीडीओ रामपुर अरविंद कुमार सिंह द्वारा दिया गया. इसके साथ सबार भभुआ मुख्य पथ में ब्रेकर बनवाने की लोगों ने मांग की.

You might also like

Comments are closed.