Abhi Bharat

गोपालगंज : प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई युवक की हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

हितेश कुमार वर्मा

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में हुए दीपू गुप्ता हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्या में शामिल दीपू के तीनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. दीपू की हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है.

बताया जाता है कि जिस युवती से दीपू का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसकी शादी हो चुकी है. शादी के बाद भी दोनों का प्रेम अनवरत जारी था. इस प्रेम की कीमत दीपू को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बता दें कि बुधवार की रात दीपू की उसके बथान पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार की सुबह उसका शव खून से लथपथ बथान में ही पाया गया था. इसके बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू किया, तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकला.

इसी बीच दीपू गुप्ता की मां ने गांव के ही तीन लड़कों, जो कि दीपू के दोस्त भी थे. नीरज गोंड, सत्यपाल यादव और नीतीश ठाकुर उर्फ न्यूटन ठाकुर सहित पांच अज्ञात के विरुद्ध दीपू की हत्या की साजिश और हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी. इधर, पुलिस की जांच में यह बात सामने आ चुकी थी कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

शादी के बाद भी युवती के साथ जारी था दीपू का प्रेम-प्रसंग

यूपी से इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्र दीपू गुप्ता का प्रेम-प्रसंग कोरेया गांव की एक लड़की के साथ दो वर्ष पहले शुरू हुआ था. एक साल पहले दोनों को एक साथ ग्रामीणों ने देखा था और इसकी पंचायत भी हुई थी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी शादी सीवान में करा दी. शादी होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहे और दोनों का प्रेम परवान चढ़ता रहा.

इधर, दीपू गुप्ता अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टियां करता रहता था. इसी पार्टी के दौरान बातों बातों में यह बात निकलकर सामने आई कि अभी भी दीपू और उस युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा है. बुधवार को भी दीपू ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की और पार्टी के दौरान उक्त बात को उसने अपने दोस्तों के सामने रख दी. चंद ही घंटों में उसके हत्या की साजिश रची गई. पहले उसके तीनों दोस्तों ने उसे बाइक से घुमाया और फिर उसे लाकर उसके घर छोड़ दिया. बातों बातों में है दीपू ने ही इस बात की जानकारी दोस्तों को दी थी कि अब वह अपने बथान में अकेले सोता है. दीपू के बातों की तस्दीक करने के बाद उसके तीनों दोस्तों ने देर रात में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. साथ ही उसका मोबाइल फोन भी गायब कर दिया.

इस हत्याकांड में शामिल सत्यपाल यादव युवती का दूर का रिश्तेदार बताया जाता है. उसे यह बात नागवार गुजरी कि आज भी दीपू उस युवती की जिंदगी को बर्बाद कर रहा है. जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. इस हत्याकांड में शामिल रहे नीरज गोंड अभी दसवीं क्लास का छात्र है. वहीं नीतीश ठाकुर उर्फ न्यूटन ठाकुर को दो दिन बाद ही विदेश अपनी नौकरी पर जाना था. फिलहाल, अभियुक्तों के बयान से इस बात का खुलासा तो हो गया है कि दीपू की हत्या की साजिश महज दो घंटे में ही रची गई थी और उसे अंजाम भी दे दिया गया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस अभी तक हत्या में प्रयुक्त हथियार और दीपू के मोबाइल फोन की बरामदगी नहीं कर सकी है. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कि पूछताछ के बाद पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है. तीनों में से एक आरोपित नाबालिग है.

You might also like

Comments are closed.