गोपालगंज : साइड लेने के विवाद में युवक को मारा चाकू, जख्मी गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

राकेश कुमार
गोपालगंज में बुधवार को शहर के बंजारी चौक पर साइड लेने के विवाद में बाइक सवार युवकों ने एक युवक को चाकू मार दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चाकू मारने के बाद बाइक सवार तीनों युवक बड़े आराम से फरार हो गये. जख्मी हालत में युवक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना के फतहां गांव निवासी नूरआलम के पुत्र अरसद अली किसी काम से शहर में आया हुआ था. वह बंजारी चौक होकर घर जा रहा था, तभी आगे जा रहे बाइक सवार तीन लड़कों को उसने ओवरटेक कर दिया. जिसके बाद वे तीनों लड़के बिगड़ गए और पहले उससे झगड़ा किया. फिर चाकू मारकर जख्मी कर दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. लेकिन अभी मारने वाले युवकों की पहचान नहीं हो सकी है.
Comments are closed.