Abhi Bharat

गोपालगंज : थावे में प्रतिबंध के बावजूद हुआ ऑर्केस्ट्रा और बार बालाओं का डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सुशील श्रीवास्तव

https://youtu.be/GCEpPBUs8aQ

गोपालगंज में दुर्गा पूजा विसर्जन में ऑर्केस्ट्रा की धुन पर बार बालाओं के थिरकने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. बताया है रहा है कि यह वीडियो थावे बस स्टैंड में आयोजित दुर्गा पूजा पांडाल और मूर्ति विसर्जन यात्रा का है.

दरअसल, गोपालगंज के थावे प्रखंड मुख्यालय में कल सोमवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलुस का आयोजन किया गया था. यह विसर्जन जुलुस दिनभर गाजे बाजे और हाथी घोड़े के साथ निकाला गया. लेकिन इसके साथ ही प्रतिबंधित डीजे की धुन पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया और शाम ढलते ही यह ऑर्केस्ट्रा धुन अपने पुरे शबाब पर था. यहाँ ट्रेक्टर ट्राली पर विशाल मंच का निर्माण किया गया था. जहा भोजपुरी और हिंदी गानों पर बार बालाओ के द्वारा अश्लील डांस किया गया. यहाँ विधि व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस जवानों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. लेकिन प्रतिबन्ध के बावजूद उनकी मौजूदगी में यह दौर रातभर चलता रहा.

बता दे कि जिला प्रशासन ने किसी प्रकार के डीजे और ऑर्केस्ट्रा के आयोजन पर रोक लगाया हुआ है. बावजूद इसके यहाँ ऐसे आयोजन अब आम बात हो गयी है. हालांकि www.abhibharat.com इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है.

You might also like

Comments are closed.