गोपालगंज : अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ, मीरगंज थानाध्यक्ष के साथ मारपीट कर सर्विस रिवाल्वर छीना
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में सोमवार को बेख़ौफ़ अपराधियो ने अपने बड़े हुए हौसलों की करामात दिखाई. जहां मीरगंज थानाध्यक्ष के साथ मारपीट करते हुए उनकी सर्विस रिवाल्वर छीन लिया.
बताया जाता है कि केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को जाम से निकालने के दौरान बाइक सवार अपराधियो ने मीरगंज थानाध्यक्ष की बेरहमी से पिटाई कर दी और उनके सर्विस रिवाल्वर से कई राउंड फायरिंग की. अपराधियो की पिटाई से घायल थानाध्यक्ष को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालाकि पीड़ित थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किसी भी तरह की फायरिंग से इंकार किया है. घटना मीरगंज के हथुआ मोड़ की है. मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के मुताबिक वे ड्यूटी पर थे. मीरगंज में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का कार्यक्रम था. वे कार्यक्रम संपन्न कर गोपालगंज जा रहे थे. इसी दौरान मीरगंज के हथुआ मोड़ पर जाम लग गया. मीरगंज थानाध्यक्ष इसी जाम को छुड़ाने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो से उलझ गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियो ने उनका ही सर्विस रिवाल्वर छिनकर उनकी जमकर पिटाई कर दी और रिवाल्वर छिनकर भाग गए. हालाकि पुलिस की छिनी गयी रिवाल्वर को अपराधियो ने कुछ आगे फेक दिया. जिसे सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सहम गए. घायल थानाधय्क्ष को स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा उनके चेहरे पर जख्म के निशान है. इस घटना की सुचना मिलते ही एसपी राशिद जमा भी मौके पर पहुचे और मामले की छानबीन की. एसपी ने इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
गौरतलब है कि गोपालगंज में सोमवार को बेखौफ अपराधियो ने भोरे थाना के काली मोड़ स्थित एक ज्वेलरी दुकान के संचालक को बंधक बनाकर जहां गहने और नगदी लूट लिए. वहीं दिनदहाड़े इस इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग गए.
Comments are closed.