Abhi Bharat

गोपालगंज : सदर एसडीओ ने रजिस्ट्री कचहरी का किया औचक निरीक्षण

सुशील श्रीवास्तव

https://youtu.be/5p1c2MFQH60

गोपालगंज निबंधन कार्यालय में गुरुवार को उस हड़कंप मच गयी जब अचानक से सदर एसडीएम वर्षा सिंह निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुँच गयी.

दरअसल, सदर एसडीओ को गोपालगंज निबंधन कार्यालय में दलालों के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री कराने की सुचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. वही इस निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कई तरह की अनियमितता भी सामने आई. इसके अलावा मौके पर मौजूद सभी स्टाम्प वेंडरो का स्टॉक रजिस्टर का मिलान करने पर भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई. जिसको लेकर सदर एसडीएम ने निबंधन पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी.

वहीं सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि गोपालगंज रजिस्ट्री कार्यालय में कई अनधिकृत ओपेरटर के द्वारा जमीन रजिस्ट्री में जमकर पैसे की अवैध वसूली की जा रही है. इसी शिकायत के बाद उन्होंने कार्यालय का छापामारी कर मौके पर मौजूद सभी ऑपरेटरों  के कागजात की जाँच की. इसके अलावा रजिस्ट्री कचहरी में मौजूद सभी स्टाम्प वेंडर रजिस्टर्ड नहीं है. जो रजिस्टर्ड थे उनका स्टाम्प स्टॉक भी सही नहीं है. सभी लोगो ने स्टॉक रजिस्टर मेन्टेन करने के साथ सभी कागजात सही करने के कलिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर एक सप्ताह के बाद भी यहाँ की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो अवैध रूप से कार्य करने वालो और लापरवाह लोगो के खिलाफ कार्यवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. रजिस्टर कार्यालय में सिर्फ वैलिड आईडी लेकर जाने वालो को ही एंट्री देने का आदेश दिया गया है. 

You might also like

Comments are closed.