गोपालगंज : ट्रैक्टर से गिर कर किशोर की मौत, परिजनों ने पट्टीदार पर लगाया हत्या का आरोप
सुशील श्रीवास्तव
https://youtu.be/m_44mwoATRQ
गोपालगंज में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वहीं मृतक के परिजनों ने इसे दुर्घटना के बजाए अपने ही पट्टीदार पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी रेलवे ढाला की है.
मिली जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय मृतक का नाम कृष्णा चौहान है. वह उचकागांव थाना के पखोपाली गांव के रहने वाले झगडू चौहान का पुत्र था. रविवार की शाम वह अपने पटीदारी के चाचा के साथ कुचायकोट से ट्रेक्टर से वापस होटल में काम करने के लिए सामान लेकर आ रहा था. इसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे की वजह से कुचायकोट के करमैनी रेलवे ढाला के समीप वह ट्रेक्टर ट्राली से जमीन पर गिर गया. जिससे ट्रेक्टर चालक ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अपने ही पट्टीदार पर भतीजे की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के चाचा संजय चौहान ने बताया कि उनका अपने ही पट्टीदार से पूर्व रंजिश को लेकर विवाद है. इसी विवाद की वजह से उनके पड़ोसी पट्टीदार छोटेलाल चौहान ने होटल में काम करने के लिए कृष्णा चौहान को ट्रेक्टर से ले गए. जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत साबित करने की कोशिश की जा रही है. जबकि उसकी मौत सड़क दुर्घटना से नहीं बल्कि हत्या की गयी है.
वहीं आरोपी छोटेलाल चौहान ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है. उसके मुताबिक वह अपने नए होटल में काम करवाने के लिए ट्रेक्टर से कुचायकोट गया था. जहा सड़क दुर्घटना में ट्राली से गिरने से उसकी मौत हो गयी.
Comments are closed.