गोपालगंज : तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर, पति-पत्नी की ली जान, बच्चों की हालत गंभीर
राजेश कुमार
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर मध्य विद्यालय के समीप एनएच 28 पर मंगलवार को रफ्तार ने जमकर अपना कहर बरपाया, जिसे देखकर हरकोई खुद सदमे में आ गया.
बता दें कि एनएच 28 पर दोपहर में पेड़ की छाया में बच्चों को पानी पिलाना एक दंपति को इतना भारी पड़ गया कि जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. 150 की रफ्तार से आ रही कार उन्हें ले उड़ी जिससे सभी लोग एकाएक उछल पड़े. जहां घटनास्थल पर ही पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया तो वहीं बच्चे जिनके सर से माता-पिता का साया हट चुका है वे भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.
घटना का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद कार डायवर्सन से टकराकर 10 फीट ऊपर हवा में उछलकर सड़क के बीच डायवर्सन के ऊपर जा गिरा. घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंचकर कार में से बैठे लोगों को बाहर निकाला. जबकि चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा. परंतु गाड़ी में बैठे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
बताया जा रहा है कि जादोपुर निवासी अशोक महतो हसनपुरा जा रहे थे. घटना के वक्त गन्ने की खेत में काम करने वाले स्थानीय निवासी किसान सूरज सिंह ने बताया कि घटना उस समय घटी जब बाइक सवार पेड़ की छांव में खड़ा होकर अपने बच्चे को पानी पिला रहे थे. पीछे से आ रही हाई स्पीड से कार अपने साथ सभी को एकाएक हवा में लहरा दिया. जिससे किसी को संभलने तक का मौका ही नहीं मिला. पति-पत्नी और बच्चों को स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल लाया गया.
Comments are closed.