Abhi Bharat

गोपालगंज : सैनिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर हेल्थ रन का होगा आयोजन

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज स्थित सैनिक स्कूल हथुआ का कल यानी 12 अक्टूबर को स्थापना दिवस है. इस अवसर पर सैनिक स्कूल के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गए है. जिसमे हेल्थ रन यानी आरोग्य दौड़ का आयोजन किया गया है. इस हेल्थ रन में सैनिक स्कूल के बच्चो और शिक्षको के अलावा हथुआ और उसके आसपास के गांवो के सैकड़ो लोग शामिल होंगे. यह हेल्थ रन सैनिक स्कूल से शुरू होगा. जिसका समापन मीरगंज में होगा.

बता दें कि सैनिक स्कूल हथुआ के प्राचार्य कर्नल जीतेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की बीते दो सप्ताह से सैनिक स्कूल के द्वारा सेना सर्जिकल स्ट्राइक की वीर गाथा गांव गाँव में जाकर लोगो को दी गयी. इसके बाद अब स्थापना दिवस के मौके पर स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए हेल्थ रन के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.

सैनिक स्कूल के इस स्थापना दिवस के अवसर पर कई स्कूलों के बच्चे भी पहली बार शामिल होंगे. समाज के एक बेहतर तालमेल और पम्परा कायम करने के लिए ऐसे आयोजन किये जा रहे है.

You might also like

Comments are closed.