गोपालगंज : करंट लगने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में परिजनों की लापरवाही से 08 वर्षीय मासूम बच्चे की बिजली के करंट से दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं मौत की सुचना परिजनों को कुछ देर बाद मिली. जब वे अपने मासूम बच्चे को खोजते हुए घर की छत पर पहुचे. घटना बरौली थाना क्षेत्र के कटहरी बारी गाँव की है.
मृतक बच्चे का नाम राजकुमार यादव है. वह बरौली के कटहरी बारी गाँव के रहने वाले अंगद यादव का पुत्र था. मृतक बच्चे के पिता अंगद यादव के मुताबिक घर की छत पर बिजली का तार लटका हुआ था. जब उनका बच्चा छत पर खेलने गया हुआ था. उस वक़्त लाइट नहीं था. लेकिन खेल खेल में उनके बेटा अचानक बिजली की तार में चिपक गया. जिसकी उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. बाद में परिजन जब बच्चे को खोजते हुए घर की छत पर गए. तब उनका बच्चा वहा मृत पड़ा हुआ था. बाद में परिजनों ने बेटे को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. वही पीड़ित परिजनों के कोहराम से सदर अस्पताल में भी माहौल कई घंटे तक गमगीन रहा.
Comments are closed.