Abhi Bharat

गोपालगंज : ऑर्केस्ट्रा के दौरान करंट से हुई मौत मामले में गिर सकती है अधिकारियों पर गाज

अतुल सागर

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में सोमवार को आर्केस्ट्रा के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुयी छ: लोगो की मौत के बाद जिले में ऑर्केस्ट्रा संचालन को लेकर फिर बहस शुरू हो गयी है. वहीं गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार ने पुरे मामले की जाँच के आदेश दे दिए है.

बता दें कि भोरे के कल्याणपुर में महावीरी अखाडा में ऑर्केस्ट्रा का संचालन किया जा रहा था. ऑर्केस्ट्रा के लिए ट्रेक्टर पर डबल डेकर मंच बनाया गया था. यह मंच इस कदर ऊँचा था की अचानक मंच का उपरी हिस्सा इंडस्ट्री सप्लाई के लिए लगाए गए हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से चार लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इस घटना के बाद पुरे इलाके में मातम पसर गया. मृतकों में दो ऑर्केस्ट्रा की नर्तकिया भी शामिल है. वहीं घटना के बाद गोपालगंज डीएम राहुल कुमार ने हथुआ एसडीएम प्रमोद कुमार और एसडीपीओ इम्तेयाज़ अहमद के निर्देशन में जाँच टीम का गठन कर पुरे मामले की जाँच का आदेश दिया है. डीएम राहुल कुमार के मुताबिक भोरे के कल्याणपुर की घटना बहुत ही दुखद घटना है. इस घटना की जाँच का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब जिले में महावीरी अखाडा के दौरान ऑर्केस्ट्रा और डीजे के संचालन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया गया था, फिर किन परिस्थितियो में इस तरह का आयोजन किया जा रहा था. डीएम ने कहा कि अगर जांच में किसी भी तरह की प्रशासनिक चुक की बात सामने आयी तो उस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह काफी दर्दनाक घटना है. भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसकी समीक्षा की जा रही है. साथ ही एहतियात के तौर पर कदम उठाये गए हैं. एसपी ने कहा कि अखाडा समिति और ऑर्केस्ट्रा संचालक के खिलाफ भी क़ानूनी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षो और और सभी अंचलाधिकारियो को निर्देश दिया गया है कि ऐसी किसी भी तरह के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का संचालन न हो. बावजूद इसके यह घटना हुई है. इसके लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.