गोपालगंज : कान में इयरफोन लगाकर चल रहे बाइक सवार ने वृद्ध को मारी ठोकर, दोनों की हालत गंभीर
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में कान में इअरफोन लगाकर बाइक चलाना एक युवक को महंगा पड़ गया. बाइक सवार युवक ने वृद्ध किसान को ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में युवक और किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बाइक सवार की हालत नाजुक है. जिसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना कुचायकोट के ससामुसा के समीप एनएच 28 की है.
पीड़ित युवक का नाम विवेक सिंह है. वह कुचायकोट के गाजी-करमैनी गाँव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक विवेक गोपालगंज से अपना काम करने के बाद बाइक से अपने घर कुचायकोट वापस लौट रहा था. वह बाइक चलाने के दौरान अपने कान में इअरफोन लगाया हुआ था. जिसकी वजह से उसका ध्यान कही और था. तेज बाइक चला रहे युवक ने सडक पार कर रहे एक वृद्ध किसान को ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक और एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं घटना की सुचना जैसे ही कुचायकोट पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मिली. तत्काल पुलिस ने दोनों घायलों को अपने जीप में बैठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
उधर, सदर अस्पताल में मौके पर चिकित्सक नहीं थे. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल दोनों पीड़ित को ऑक्सीजन की जरुरत थी. जो मौके पर उपलब्ध नहीं था. जिसकी वजह से परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक इलाज में लापरवाही से नाराज परिजनों ने लेट से ड्यूटी करने पहुचे चिकित्सक की पिटाई कर दी. जिसके बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक हड़ताल पर चले गए है. बहरहाल नगर थाना पुलिस के जवानों के द्वारा सदर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
Comments are closed.