Abhi Bharat

गोपालगंज : एक ट्रक शराब जब्त, नए साल के जश्न के लिए हरियाणा से पटना ले जाई जा रही थी शराब

अतुल सागर

गोपालगंज उत्पाद विभाग ने की टीम ने नये साल की जश्न के लिए तस्करी कर लायी जा रही एक ट्रक शराब को जब्त किया है. हालाकि छापामारी के दौरान ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. यह उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई बुधवार को यूपी सीमा से सटे बथनाकुटी चेकपोस्ट पर की.

उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार के मुताबिक, उन्हें सुचना मिली थी कि हरियाणा नम्बर ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सुचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने एनएच 28 पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान कम्बल और भूसी लदे ट्रक में शराब के 259 कार्टून शराब जब्त किया गया. जिसमे 6798 बोतल हरियाणा निर्मित शराब पैक किया गया था. हरियाणा नम्बर की डीसीएम ट्रक से हरियाणा के रोहतक से पटना सिटी के लिए शराब लायी जा रही थी. बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रूपये की है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उक्त शराब की खेप आने वाले नये साल के जश्न की तैयारी के लिए लायी जा रही थी. जिसे राजधानी के पटना सिटी में एक बड़े कपडा व्यवसायी के पते पर डिलीवरी की जाने थी. फिलहाल, गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद शराब और ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

You might also like

Comments are closed.